एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री मनहरण सिंह क्षत्री और गृहिणी माता श्रीमती कुसुम सिंह के घर आंगन में बिलासपुर जिले के तखतपुर तहसील में चण्डीदाई की पावन धरा ग्राम बहुरता में चार बहनों चित्रलेखा, ईश्वरी, रेखा, राजेश्वरी के लाडले भाई के रूप में 06 फरवरी 1975 को जन्म। एम.ए. इतिहास, एलएलबी तक शिक्षा। बाजार-बाजार घुम घुमकर बीड़ी बेचने से लेकर कोर्ट में जज के समक्ष अधिवक्ता के रूप में बहस करने तक कई कार्यो का अनुभव। 1992 में लोकतंत्र के चैiथे स्तंभ पत्रकारिता में सबसे नीचे की कड़ी हाकर के रूप में घर-घर पेपर बांटने के माध्यम से प्रवेश। श्री रमेश पासवान कोरबा के सानिध्य में 1997-1998 में देशबंधु-हाईवे चैनल द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में विधिवत प्रवेश। 2003 में हरिभूमि में जांजगीर-चांपा जिला ब्यूरो श्याम शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा और सहयोगी राजेन्द्र राठौर, हेमंत राठौर के साथ कार्य का निष्पादन। वरिष्ठ पत्रकार श्री राजू तिवारी बिलासपुर के सानिध्य में मासिक पत्रिका आधी रात का रिपोर्टर में जांजगीर-चांपा ब्यूरो। जुलाई 2005 से नवंबर 2015 तक वरिष्ठ पत्रकार श्री रूचिर गर्ग, प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में सहारा समय मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ में जांजगीर संवाददाता (स्ट्रींगर), फरवरी-मार्च 2011 में मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान का प्रकाशन प्रारंभ। सितंबर 2015 से दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का मुद्रक, प्रकाशक, संपादक एवं स्वामी। जीवन संगिनी श्रीमती यशवंत रानी और दो संतान मुस्कान एवं हर्ष तथा माता पिता के साथ वर्तमान में शिव मंदिर, नहर किनारे जांजगीर में निवासरत। संपर्क नं. 07489405373, EMail - rajesh.kshatri@gmail.comdainikchhattisgarhexpress@gmail.com